SOG डिपार्टमेंट से PSI ऐन वी देसाई और बीके डॉ अरूणा ने रैली का फ्लैग ऑफ किया।ज्ञान यज्ञ स्कूल से 15 छात्राएं और शिक्षिकाएं भी रैली में शामिल हुईं।
विश्व ड्रग अवेयरनेस दिन पर अटलादरा सेवाकेंद्र पर ब्रह्माकुमारीज़ और SOG डिपार्टमेंट के संयुक्त सहयोग के साथ जागरूकता संदेश की रैली का दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन किया गया।
SOG डिपार्टमेंट से पधारे ASI आसिफ कादरी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था ड्रग अवेयरनेस और इस तरह के सभी समाज हित के कार्यक्रमों में सदा तत्परता पूर्वक डिपार्टमेंट के सहयोग में आगे आती है और हमें यह विश्वास है कि हमारे यह प्रयास समाज को एक सही दिशा में ले जाने का सहयोग देते रहेंगे।
डिपार्टमेंट से HC श्री जितेंद्र भाई जी ने कहा की ऐसी अध्यात्मिक संस्थाएं शहर के हर क्षेत्र में होनी चाहिए जिससे लोगों को आध्यात्मिक प्रेरणा मिले जिससे अनेक लोग और युवा जो इन व्यसनों में जीवन के उद्देश्य से भटक जाते हैं , उन्हें इन बुराइयों को जीतने की शिक्षा और शक्ति मिलती रहे तो मैं समझता हूं समाज इन बुराइयों से मुक्त हो जाएगा।
बीके डॉ अरुणा बहन ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे युवा छात्र जीवन से ही इन बुराइयों के बारे में जागरुक होकर समाज को भी इन बुराइयों से मुक्त बनाने के लिए प्रेरणा स्रोत बने।
ब्रह्माकुमारीज का भारत सरकार के साथ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत MOU साइन हुआ है जिसमें संस्था सरकार के साथ सभी नशा निरोध कार्यक्रमों में कदम से कदम मिलाकर सहयोग देती है और नशा मुक्ति का संदेश आध्यात्मिक रीति से भी समाज में सभी को दे रही है। जिससे आध्यात्मिक संस्कारों के साथ फिर से हमारे स्वर्णिम भारत का उदय हो और यह विकृतियां सदा के लिए समाप्त हो जाएं।