News

जगत जननी मां सीता के धरती सीतामढ़ी में व्यसन मुक्त भारत के. अंतर्गत. व्यसन मुक्त बिहार. जिला स्तरीय शुभारंभ शहर के निर्मला उत्सव पैलेस आगाज किया गया

 नशा मुक्त भारत अभियान का किया शुभारम्भ।
–समाज को खोखला बनाता जा रहा है नशा।
–आध्यात्मिक जागृति से नशा मुक्ति सम्भव
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के संयुक्त कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मंगलवार को नगर स्थित उत्सव पैलेस में दीप जलाकर शुभारंभ किया।कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी मुख्यालय माउंट आबू के मेडिकल विंग के सचिव डॉ० बनारसी लाल शाह ने कहा कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व ब्रह्मा कुमारी संस्था ने नशा मुक्त भारत की पहल की है।इसके लिए दोनों के बीच एम ओ यू हुआ है।जिसके तहत देश भर में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर दस करोड़ लोगों को नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।इसके तहत स्कूल से लेकर कॉलेज,विश्वविद्यालय के छात्रों व सामाजिक संस्थाओं में लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में सेमिनार,मोटिवेशन वर्कशॉप के जरिये जागरूक किया जायेगा।
बिहार ने हिम्मत का काम किया  —-
 संस्था मेडिकल विंग के सह सचिव  डॉ० सचिन परब ने कहा कि नशा मुक्त अभियान अब एक जन आंदोलन बन गया है और यह दिन ब दिन देश के कोने कोने में फैल रहा है।उन्होंने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि नशा बंदी एक साहसिक कदम है।उसे लागू करके हिम्मत का काम किया है।उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क से ज्यादा दुश्मन तम्बाकू है।24 घन्टे में 3700 लोग तम्बाकू से मर रहे हैं।नशा एक सामाजिक बीमारी है।यह देश के लिए खतरा है।
आध्यात्मिक जागृति से नशा मुक्ति सम्भव —
 उड़ीसा के बीके राजीव धवन ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी संस्था कई वर्षों से नशा मुक्ति अभियान चला रही है।नशा मुक्त जीवन जीने में सहायता करने के लिए संस्था पूरी तरह से समर्पित है।नशा मुक्ति केवल आत्म निरीक्षण,आत्म जागरूकता व आध्यात्मिक जागृति से ही सम्भव हो सकती है।
सबसे ज्वलन्त समस्या —
एसएसबी 20 वीं बटालियन के कमांडेंट अभिजीत सरकार ने कहा कि नशाखोरी आधुनिक समाज की सबसे ज्वलन्त समस्याओं में से एक है।इसने लाखों युवाओं की रचनात्मक शक्तियों को नष्ट कर दिया है।
कार्यक्रम को पटना के बीके संजय कुमार,सदर एसडीओ प्रशांत कुमार,प्रभारी सीएस व एन सी डी ओ सदर अस्पताल डॉ सुनील कुमार सिन्हा, जिला डीएमओ डॉ रविन्द्र यादव,जीविका के जिला प्रोजेक्ट मैनेजर उमा शंकर भगत,नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे ने कहा कि भारत को विश्व का सर्वोच्च नेता बनाने के लिए नशा मुक्त समाज बनाना होगा।जिसमें ब्रह्मा कुमारी संस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। कार्यक्रम का संचालन मुजफ्फरपुर के डॉ फणीन्द्र फलक व धन्यवाद ज्ञापन माउंट आबू के बीके प्रेम भाई ने की।
कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मदन प्रसाद,वार्ड पार्षद अमृतेश मिश्रा, राम बाबू, ईo राजकिशोर नारायण यादव,आमोद भाई  भाजपा युवा नेता शुवेन्दु सौरभ सहित दर्जनों भाई बहन मौजूद थे।