World “NO TOBACCO DAY” Services by Brahma Kumaris YOG Bhavan, Mumbai Ghatkopar
31 मई को विश्व भर में “तंबाकू निषेध दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर, ब्रह्माकुमारीज़, मुंबई, घाटकोपर सबज़ोन ने मध्य और हार्बर रेलवे लाइन के रेलवे स्टेशनों, अर्थात् घाटकोपर, विद्याविहार, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, चेंबूर, तिलक नगर, विक्रोली, डोंबिविली, ठाकुरली, कोपर, दिवा, कांजुर मार्ग, कर्जत, अंबरनाथ (13 रेलवे स्टेशन) में सेवा कार्यक्रम आयोजित किए। । यह जागरूकता कार्यक्रम 31 मई 2023 को सभी स्टेशनों पर आयोजित किया गया था।