देगलूर:- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के मेडिकल विंग तथा ब्रम्हाकुमारी के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आज 3 मई 2019 से देगलूर तालुका में ग्राम स्तर पर “मेरा गांव व्यसन मुक्त गांव” जन जागृति अभियान का शुभारंभ किया गया l
इस अभियान के उद्घाटन अवसर पर राजयोगिनी बीके सुमंगला दीदी (संगारेड्डी), राजयोगिनी बीके सुनंदा बहनजी (बीदर), बीके मेनका, बीके विद्या, स्थानीय विधायक सुभाषरावजी साबने, शिक्षण सभापति माधवराम मिसाले, API चिखलीकर, नगरसेवक गंदपवार, नगरसेवक शैलेश उललेवार, बालाजी कांबले सोशल वर्कर नांदेड़ …. आदि गणमान्य हस्तियों द्वारा व्यसन मुक्ति रैली को शिव ध्वज दिखला कर रवाना कर दिया गया l
देगलूर सेवा केंद्र प्रभारी बीके मेनका तथा बीके विद्या के नेतृत्व में देगलूर, मुखेड तथा बिलोली तालुका के करीब 150 शिक्षा संस्थानों में व्यसन मुक्ति अभियान चलाया गया था इस अभियान के सफल संचालन तथा अच्छे परिणामों का अवलोकन कर समाज कल्याण विभाग की तरफ से महाराष्ट्र सरकार ने ब्रह्माकुमारीज देगलूर को “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व्यसनमुक्ती सेवा पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है।
ग्रामीण स्तर पर आयोजित इस अभियान में लोगों को व्यसन से दूर रखने के लिए तथा व्यसन के दुष्परिणामों की जानकारी देने के लिए विशेष पथनाट्य, पदयात्रा, व्यसनमुक्ती चित्र प्रदर्शनी तथा विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा मार्गदर्शन तथा इच्छुक व्यक्ति को इलाज भी मुहैया कराया जाएगा l