News

“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” अभियान का शुभारम्भ

देश में तीव्र गति से बढ़ रही शराब, तम्बाकू व अन्य विविध प्रकार के व्यसनों की ज्वलंत समस्या के रोकथाम के लिए प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विध्यालय नें देश व्यापी अभियान “मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” छेड़ रखा है | इस अभियान के तहत भीलवाड़ा में 10 दिवसीय व्यसन मुक्ति अभियान का आज प्रातः काल हर्षोल्लास के साथ भव्य शुभारम्भ किया गया | अभियान के रथ को विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने शिव ध्यज लहराकर रवाना किया व अभियान की सफलता के लिए अपनी शुभकामनायें भी दीं | शुभारम्भ कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी अनीता बहन, डॉ मुरारी लाल, अमोलक भाई सहित स्थानीय सेवाकेंद्र के नियमित 100 से अधिक लोग उपस्थित थे |

 व्यसन मुक्ति रथ को ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से भीलवाड़ा में बुलाया गया है जिसपर व्यसन के कारण, व्यसन के प्रकार, व्यसन से विविध प्रकार के रोग, व्यसन से उत्पन्न समस्याएँ, व्यसन से निजात पाने के उपाय व इसमें राजयोग मैडिटेशन की भूमिका आदि व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी के 10 चित्र सजे हैं व् व्यसन मुक्ति के प्रेरणादायी नारे भी लिखे हैं| ब्रह्मा कुमार विजय शर्मा के निर्देशन में कार्यरत 7 सदस्यीय दल में 5 स्थानीय सदस्य ओम वती सोम, दीपा बहन, सुनीता बहन, सीताराम भाई, रविन्द्र कुमार भी रथ में अपनी सेवाएं दे रहे है | प्रतिदिन भीलवाड़ा जिले के 10 गांवों में व्यसन मुक्ति का सन्देश दिया जायेगा तथा व्यसन छोड़ने के इच्छुक लोगों को व्यसन छोड़ने की दवा निशुल्क डी जाएगी | आज रथ के द्वारा आरजिया, पालड़ी, महुआ खुर्द, जाटों का खेड़ा, बांसा का खेड़ा, चमनपुरा, लापिया, कमालपुरा आदि गांवों के सेंकडों लोगों को  व्यसन मुक्ति का सन्देश दिया गया |

More…